बोकारो : नागरिक अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बोकारो हवाई अड्डा जल्द प्रारंभ करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के नाम सौंपा, जिसकी प्रति उपायुक्त बोकारो को भी दी गई। उपायुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी को यह ज्ञापन उनके कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बोकारो एयरपोर्ट की आधारशिला 25 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रखी थी, और वर्ष 2022 तक उड़ान शुरू होने की योजना थी। परंतु राजनीतिक खींचतान और जानबूझ कर बाधाएं उत्पन्न करने के कारण यह अब तक शुरू नहीं हो सका है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन AAI द्वारा और स्वामित्व सेल (SAIL) के अधीन है। 200 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट से 72 सीटर विमान उड़ान भर सकते हैं, और यह क्षेत्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शीघ्र शुरू करने की मांग की गई है। मंच ने चेतावनी दी कि बहुत जल्द प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से मिलकर विषय उठाएगा। ज्ञापन की प्रतियां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद धनबाद, तथा संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई हैं।

