दिर में ठनका गिर जाने से मामूली रूप से हुई क्षतिग्रस्त 

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे मौसम में अचानक बदलाव आया। आसमान में काले घनघोर बादल छा गया था और तेज हवाएं चलने लगीं। बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई।आसमान में लगातार बिजली चमकने से लोगों ने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की। इसी बीच अचानक बुंडू पंचायत के मंदिर टोला में 100 वर्ष से भी पुराना प्राचीन  शिव मंदिर, बजरंग बली मंदिर में तेज आसमानी चमक के साथ मंदिर में ठनका गिर जाने से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई। ठनका  गिरने के समय मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिलाएं ,बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग मौजूद थे। परंतु किसी को भी खरोंच तक नहीं आई। जिससे  लोगो की आस्था और बढ़ गई है।ग्रामीण इसे भगवान भोलेनाथ एवं बजरंग बली का चमत्कार मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि भगवान ने गांव पर आनेवाली विपदा को खुद पर ले लिया। मंदिर देखने सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। 19 मई को भूमि पूजन किया गया था। अगामी 2 जून से 6 जून तक इसी मंदिर में महारुद्र यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी निमित दर्जनों की संख्या में लोग बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे थे। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि ठनका गिरने के समय ऐसा लगा कि मानो सूर्यदेवता ज़मीन पर उतर आए हो। शाम में मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top