बोकारो। को बी एस एल के डी एन डब्ल्यू विभाग के 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए नई टेक्नोलॉजी पर आधारित बूम लिफ्टर का पहली बार प्रयोग किया गया. 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के लिए बहुत अधिक ऊँचाई पर अनुरक्षण का कार्य किया जाता है जहाँ सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है.बूम लिफ्टर के प्रयोग से 132 केवी ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को काफी सुरक्षित तरीके से इष्टतम समय में पूरा किया गया तथा अब भविष्य में भी इसकी मदद से अनुरक्षण के कार्य में मदद मिलेगी.महाप्रबंधक (डी एन डब्ल्यू) दिलीप कुमार गोंड के मार्गदर्शन में उप महाप्रबंधक(डी एन डब्ल्यू) भाष्कर चंद्र शाल , सहायक महाप्रबंधक (डी एन डब्ल्यू) अनिल कुमार हेमब्रम , कनीय प्रबंधक एस आर रजक, सीनियर ऑपरेटिव पंकज कुमार के टीम के द्वारा ट्रांसमिशन टावर के अनुरक्षण के कार्य को सुचारु और सुरक्षित तरीके से किया गया.
