आसमानी बिजली की चपेट में आने से गोमिया में दो की मौत|

गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत स्थित सिमराबेड़ा गांव के दूदू टोला में मंगलवार को आसमानी बिजली के चपेट में आने से पुहुराम मांझी (40 वर्षीय) एवं जीतन मांझी (55 वर्षीय) की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कंडेर पंचायत के गोडराबेडा टोला निवासी जीतन मांझी अपने रिश्तेदार सिमराबेड़ा के दुदुटोला निवासी पुहुराम मांझी के यहाँ गया हुआ  था। मंगलवार की दोपहर गांव के ही एक चबूतरे में  बैठकर दोनों बातें कर रहे थे। बताया जाता है कि चबूतरे के आसपास कई पेड़ थे, तभी गरज के साथ  अचानक बारिश होने लगी। इसी दरम्यान दोनों आसमानी बिजली के चपेट में आ गए। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें रामगढ़ स्थित सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पंचायत की मुखिया भानु कुमारी मोदी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है। सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे पीड़ित परिवार को दिलाने का प्रयास करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top