कतरास। बिलबेड़ा (सोनाडीह) निवासी प्रेस क्लब कतरास के सह सचिव पत्रकार मो सामिद खान के पिता मो. मोईन खान (70) वर्ष का इलाज के दौरान बीती रात देहांत हो गया। निधन का खबर सुनकर सुबह आसपास के ईस्ट मित्र, परिवार के साथ पत्रकारगण पहुंच कर दुख व्यक्त किया। जानकारी मिलने पर प्रेस क्लब कतरास के संरक्षक द्वय उमेश श्रीवास्तव एवं दिलीप वर्मा व क्लब के साथी पत्रकार निकेश पांडे, अजय तिवारी, सुमन सिंह एवं एहसान फैज, अमरेंद्र झा अदि पहुंच कर शोक व्यक्त किया। दिवंगत को गुहीबांध कब्रितान में मिट्टी दिया गया।

