हेमलाल हत्याकांड: मीडिया और विधायक की तत्परता से हुई गिरफ्तारी

बोकारो: डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि हेमलाल हत्याकांड में त्वरित गिरफ्तारी मीडिया और उनकी तत्परता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि घटना की रात एक बजे वे जाग रहे थे और उसी समय घटनास्थल की लाइव तस्वीरें साझा की गईं। मीडिया ने इसे प्राथमिकता दी जिससे प्रशासन हरकत में आया। विधायक महतो ने कहा कि कुछ लोगों को पुलिस पूर्वाग्रह के आधार पर मामले में फंसा रही है, जबकि असली दोषियों को पकड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ से बात कर निष्पक्ष जांच और विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने राज्य में ऐसी अन्य घटनाओं का भी जिक्र किया जिनमें अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महतो ने इस केस में हुई प्रगति का श्रेय मीडिया और स्वयं को देते हुए कहा कि बाहरी अपराधी बोकारो के बारिडीह जंगल को सुरक्षित ठिकाना मानकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जो चिंताजनक है। विधायक ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में क्षेत्र में एक युवती की हत्या हुई थी, जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया कि सभी मामलों में निष्पक्षता और तत्परता के साथ कार्रवाई की जाए ताकि जनता का विश्वास कायम रह सके। विधायक की इस पहल को जनता और सामाजिक संगठनों से सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top