बोकारो में भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। यह विरोध बोकारो हवाई अड्डा को चालू नहीं करने के कारण किया गया। भाजपा का आरोप है कि राज्य सरकार हवाई अड्डा को चालू करने में दोहरी नीति अपना रही है और छोटी-छोटी तकनीकी कामों को पूरा नहीं कर रही है, जो उनके अधीन आती हैं।
भाजपा का आरोप
भाजपा नेता बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सोरेन नहीं चाहते कि बोकारो के लोग हवाई यात्रा करें और यह विकास विरोधी नीति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लगभग सभी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है, लेकिन राज्य सरकार के कारण हवाई अड्डा चालू नहीं हो पा रहा है।
झामुमो का जवाब
झामुमो ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने पांच साल सरकार चलाई, लेकिन बोकारो हवाई अड्डा चालू नहीं करवा पाई। अब अपनी नाकामी छुपाने के लिए हेमंत सरकार को बदनाम कर रही है। झामुमो का कहना है कि हवाई अड्डा के संचालन के लिए जरूरी चीजों को पूरा करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन भाजपा ने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया।
हवाई अड्डा की स्थिति
बोकारो हवाई अड्डा का विस्तारीकरण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया है, लेकिन इसका स्वामित्व बोकारो स्टील प्लांट के पास है और अप्रूवल डीजीसीए को देना है। तीनों संगठन भारत सरकार के अधीन हैं। हवाई अड्डे को चालू करने के लिए जरूरी लाइसेंस और मंजूरी अभी तक नहीं मिली है।