रेल पथ निर्माण से विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष तेज होगा : विस्थापित संघर्ष समिति

डुमरी बिहार में हुई बैठक, चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तय

गोमिया : विस्थापित संघर्ष समिति, टीटीपीएस-ललपनिया की एक अहम बैठक डुमरी बिहार में समिति के नेता लखन महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हुए, जो डुमरी बिहार से टीटीपीएस-ललपनिया तक रेल पथ निर्माण के दौरान विस्थापित हुए थे। समिति के सचिव श्याम सुंदर महतो ने अब तक हुए संघर्षों और कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में जब सरकार रोजगार के अवसरों को खत्म कर रही है और ठेका मजदूरों की बहाली हो रही है, तब विस्थापितों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा कि विस्थापित संघर्ष समिति बीते तीन दशकों से संघर्ष की मिसाल कायम कर रही है।

सीटू के जिला सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि तीन दशक बीत जाने के बाद भी विस्थापितों को नियोजन और सुविधाओं से वंचित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब मजदूरों, किसानों और विस्थापितों को मिलकर संयुक्त आंदोलन करना होगा।

राज्य कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन की कार्य योजना तैयार की जाए और यदि जरूरत पड़ी तो गोमिया के विस्थापितों और युवाओं को भी इस संघर्ष में जोड़ा जाएगा।

बैठक को किसान नेता विनय महतो, पूरन मांझी, भीम महतो, राजेंद्र प्रजापति और फूलचंद हेंब्रम सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर मनोज महतो, राजेश महतो, हरि प्रजापति, नरेश यादव, रोहित महतो, अरविंद महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top