धनबाद।बलियापुर झामुमो प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बलियापुर और तीसरा थाना क्षेत्र में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। परघा गांव में हुई बैठक में अवैध कारोबार के कारण बदनाम हो रही राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने पर चर्चा की गई।पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक साजिश के तहत राज्य सरकार और जिला प्रशासन को बदनाम करने की नीयत से कुछ भ्रष्ट पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में कोयला, लोहा, बालू आदि खनिज पदार्थों का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। इससे सरकार बदनाम हो रही है और पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।आंदोलन की चेतावनीप्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने बताया कि झामुमो प्रखंड कमेटी बलियापुर इसके विरुद्ध धरना-आंदोलन चलाने को बाध्य होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसके लिए आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगीबैठक में मौजूद रहे कई नेताबैठक में श्रीदाम रजवार, त्रिलोचन महतो, विजय महतो, राजेंद्र हेंब्रम, बबलू सोरेन, गणेश टुडू, पिंटू हसदा आदि मौजूद थे। सभी ने अवैध कारोबार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।
			
