झारखण्ड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखण्ड समिति के नवगठित टीम को किया गया सम्मानित

राजगंज।बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत राजगंज इंटर कॉलेज राजगंज में मंगलवार को बाघमारा प्रखण्ड के नवचयनित अध्यक्ष धीरेंद्र रवानी की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियो का सम्मान समारोह अयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्यरूप से टुंडी विधायक सह विधानसभा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो एवं वरीय नेता रतीलाल टुडू शामिल होकर नवचयनित प्रखंड समिति के पदाधिकारी को माला पहनाकर सम्मानित किया।
मौके पर विधायक ने नवचयनित पदाधिकारी को संगठन के सिद्धांतों को बारीकियों से अवगत कराते हुए नए पुराने साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन चलाने की सलाह दी। वहीँ वरीय नेता रतिलाल टूडू ने कहा कि आपकी जिमेवारी बड़ी है,आपलोगों के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने का दायित्व पार्टी ने आपको दिया है इसका सुचारू रूप से निर्वाहन आपको करना होगा।नई प्रखंड कमेटी के स्वरूप में अध्यक्ष- धीरेंद्र रवानी,
उपाध्यक्ष -अर्जुन भुईया,मोहम्मद आजाद अंसारी, सुरेश महतो ,रंजीत महतो ,बासुकीनाथ त्रिगुनईत सचिव- मंनसा राम मुर्मू
सह सचिव – सज्जाद अंसारी,राजू कुमार शर्मा,टेकलाल गोप,विजय महतो,सीताराम तुरी
संगठन सचिव -उत्तम कुमार महतो ,विजय कुमार महतो ,एहसान अंसारी,
कोषाध्यक्ष -पंकज कुमार दिनकर
को नई जिमेवारी दी गई है। इस कार्यक्रम में संयोजक मंडली सदस्य मनोज कुमार महतो,प्रफुल मंडल,गोविंद महतो ,सुबोध महतो,रविंद्र महतो,संजय रजवार, महावीर हंसदा ,विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, विनोद राय, प्रदीप मुर्मू ,शनिचर टुडू,वकील अन्सारी दिलीप हेम्ब्रम सहित कई कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top