धनबाद के बड़ा गुरुद्वारा में गुरू अर्जन देव महाराज जी का 519 वां शहीदी  दिवस 30 मई को मनाया जायगा

धनबाद।बड़ा गुरुद्वारा बैंक मोड़ में 30 मई को सिखों के पांचवे गुरु गुरु अर्जन देव महाराज जी का 519 वां शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस धार्मिक दीवान कार्यक्रम में उच्च कोटि के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंद सिंह जी, निर्गुण तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब एवं कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ये शहीदों के सरताज धन-धन श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी की गुरुवाणियों का शबद गायन एवं गुरु इतिहास कथावाचक प्रवचन के माध्यम से सगतों को निहाल करेंगे।सर्वप्रथम 30 म ई को सुबह रखे गए सहज पाठ की समाप्ति 7.45 में गुरुद्वारा के दीवान हाल में होगी।मुख्य कार्यक्रम गुरुद्वारा ग्राउंड के भव्य पंडाल में सुबह 10:00 बजे से 12.00 तक स्थानीय बच्चे एवं हजूरी रागी जत्था बड़ा गुरुद्वारा कीर्तन द्वारा गुरु की वाणियों का शब्द गायन करेंगे।दोपहर 12.00 बजे से 1.15 बजे तक विशेष रूप से आए रागी जत्था भाई अरविंद सिंह जी निर्गुण तख्त श्री पटना साहिब गुरु अर्जन देव जी की वाणियों का शब्द गायन कर संगतो को निहाल करेंगे।1.15 से 2.30 तक प्राचार्य कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर अपनी कथा से गुरु अर्जन देव जी की जीवनी से लेकर शहीदी तक पर कथा प्रवचन के माध्यम से प्रकाश डालेंगे।गुरु का लंगर अटूट वितरण किया जाएगा।रात्रि का दीवान गुरुद्वारा के दीवान हाल में किया जाएगा।6.30 से 7.00 बजे तक पाठ  सोदर रहिरास साहिब,7.00 बजे 7.40  हजूरी रागी जत्था बड़ा गुरुद्वारा  साहिब।7.40 से रात्री 8.50 तक राजी यात्रा भाई अरविंद सिंह की तख्त श्री पटना साहिब वाले गुरु कि वाणियों का यश गायन करेंगे।8.50 से रात्रि 10.00 बजे तक प्रचारक कथावाचक भाई बलदेव सिंह जी सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर प्रवचन के माध्यम से गुरु के जीवनी से लेकर शहीदी तक के इतिहास का वर्णन करेंगे। इसके उपरांत गुरु का लंगर वितरण किया जाएगा ।कार्यक्रम की जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय सदस्य राजेंद्र सिंह चहल, महासचिव तेजपाल सिंह, प्रधान गुरचरण सिंह माझा,  दिलजोन सिंह ग्रेवाल, तीरथ सिंह, मनजीत सिंह पाथरडीह, सतपाल सिंह ब्रोका, मनजीत सिंह सलूजा, हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह टुटेजा, मैनेजर शरणजीत सिंह आदि ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top