ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया

बोकारो,: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर, वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड ने नंदघर, बांधडीह में एक विशेष माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी जरूरी जानकारी देना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर खुलकर चर्चा की और सक्रिय रूप से अपनी जिज्ञासाएं साझा की. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि समाज में अब इस महत्वपूर्ण विषय पर संवाद की आवश्यकता को समझा जा रहा है।इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीनाक्षी सभरवाल, मुख्य गुणवत्ता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा:

“मासिक धर्म स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह सम्मान और सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है। इस जागरूकता सत्र के ज़रिए हमारा उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना और मासिक धर्म के अनुकूल समाज के निर्माण की दिशा में योगदान देना है। आज चुप्पी तोड़ने से कल का समाज अधिक स्वस्थ और समावेशी बनेगा।”

सत्र में सरकारी स्वास्थ्य टीम की काउंसलर, श्रीमती आभा कुमारी ने भी भाग लिया। उन्होंने मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता, व्यवहार और मिथकों पर खुलकर बात की। उनके संवादात्मक सत्र में महिलाओं और लड़कियों ने अपने सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल और व्यावहारिक उत्तर दिया। सत्र के समापन पर उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों को नि:शुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए, ताकि वे स्वच्छता बनाए रखने के लिए सही संसाधनों का उपयोग कर सकें।यह पहल ईएसएल स्टील लिमिटेड के सामुदायिक कल्याण और महिलाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कंपनी अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से समावेशी विकास और सामाजिक जागरूकता को निरंतर बढ़ावा दे रही है।

 ईएसएल स्टील लिमिटेड के बारे में:

ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की एक प्रमुख इकाई, झारखंड के बोकारो जिले के सियालजोरी गांव में स्थित है। यह 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता का एकीकृत इस्पात संयंत्र संचालित करता है, जो पिग आयरन, बिलेट्स, टीएमटी बार, वायर रॉड और डक्टाइल आयरन पाइप का उत्पादन करता है। कंपनी गुणवत्ता, सतत विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के उच्च मानकों का पालन करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी उत्पाद प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top