डीवीसी चंद्रपुरा  प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत  स्वच्छता कर्मियों को उपलब्ध कराया अंग वस्त्र।

डीवीसी चंद्रपुरा  प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता पखवाड़ा के तहत  स्वच्छता कर्मियों को उपलब्ध कराया अंग वस्त्र। पॉलीथिन और प्लास्टिक का बहिष्कार करें,  थैला लेकर बाजार जाएं , तभी स्वच्छता अभियान होगा कारगर : विजया नन्द शर्मा

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र  प्रबंधन द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों को अंग वस्त्र का वितरण किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान श्री विजया नन्द शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जागरुकता जरूरी है। लोग घर से थैला लेकर बाजार जाएं और पॉलिथीन का बहिष्कार करें । प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए । उन्होंने कहा कि पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग हमारे मानव जाति सहित अन्य जीव जंतुओं के लिए भी घातक है । इसे हर हाल में सभी लोगों को अस्वीकार करना होगा । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक और पॉलिथीन का सामान का उपयोग किसी भी कीमत में नही करें। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य उपयोग करें। 

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  डॉक्टर डीसी पांडेय ने लोगों से अपील किया कि वे स्वयं, घर और कार्य स्थल की स्वच्छता पर हमेशा सकारात्मक नजर बनाए रखें । वरिष्ठ महाप्रबंधक अविजीत घोष ने लोगों से अपील किया कि वे स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहे। उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ओझा ने मानव जीवन में स्वच्छता को सर्वोपरि बताया और कहा कि हमारे देश में महाकुंभ मेला जैसे भव्य आयोजन की सफलता में स्वच्छता कर्मियों की ही अहम भूमिका रही । हम सभी मिलकर अपने घर, शरीर और कार्य स्थल को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ रह सकते हैं । वरिष्ठ प्रबंधक कंचन स्मिता टोप्पो ने कहा कि डीवीसी में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मी के सहयोग से हम चंद्रपुरा के कॉलोनी और प्लांट क्षेत्र को स्वच्छ वातावरण दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों की किसी भी समस्या का समाधान के लिए सभी अधिकारी मुस्तैद है । उन्होंने स्वच्छता कर्मियों  के कार्यकलाप  की प्रशंसा की और कहा कि डीवीसी को स्वस्थ रखने में इनकी अहम भूमिका है 

 समारोह का संचालन प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद उमेर सहित कई डीवीसी के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top