डीवीसी चंद्रपुरा में विक्रेता जागरूकता बैठक संपन्न ।

डीवीसी के उत्थान में विक्रेताओं की भूमिका अहम : पीके मिश्रा 

चंद्रपुरा । दामोदर घाटी निगम,  चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के प्रशिक्षण केंद्र में डीवीसी विक्रेता जागरूकता बैठक मंगलवार की देर शाम संपन्न हो गया ।

इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक पवन कुमार मिश्रा ने उपस्थित वेंडर के कार्यकलापों की सराहना की और कहा कि डीवीसी की उन्नति में इन सबों की भूमिका अहम है। विकट परिस्थिति में भी ये सभी डीवीसी के काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि इनके बिना हमारा काम काफी कठिन हो जाता है । उन्होंने कहा कि काम के दौरान हम लोगों के बीच कभी – कभी नोक झोंक भी होता है , फिर भी ये लोग डीवीसी के काम को अपना काम समझ कर करते हैं।  उन्होंने डीवीसी विक्रेता जागरूकता बैठक 2025 में व्यापार सहयोगियों का स्वागत किया और नई समस्याओं का समाधान कर काम में पारदर्शिता लाने के लिए कई सुझाव दिए।  वेंडर द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब सही तरीके से दिया गया और समस्या का समाधान भी बताया गया । इस अवसर पर उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, राजीव रंजन ओझा, राजीव रंजन कुमार, दिलीप कुमार,  राजीव कुमार , रंजीत कुमार चौबे,  एल पी गुप्ता  वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार, कंचन स्मिता टोप्पो , सत्येंद्र कुमार, दीपक मंडल, अभिमन्यु कुमार सिंह आदि शामिल हुए ।  ब्रिज विभूति विलोचन ने इस कार्यक्रम में लोगों को विस्तृत जानकारी दी । श्रीमती निशा कुमारी ने समारोह का संचालन किया । राजीव रंजन कुमार,अंशुमान अनुतोष एक्का, विनोद बरूरी ने विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया और उपस्थित वेंडर को हर समस्या का समाधान बताया । इस अवसर पर प्रदीप कुमार, रंजन कुमार , वेंडर  कुंदन टुडू , श्रीचंद वास्के , प्रवीण कुमार सिंह , बीके सिंह , सोहनलाल श्रीवास्तव , के  एल प्रसाद,  जगन्नाथ मुंडा आदि शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top