सदर अस्पताल के सभी चिकित्सक ओपीडी में रहेंगे मौजूद – उपायुक्त

धनबाद।सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर सेवा मिलनी चाहिए। पैथोलॉजी भी पूरी तरह से कार्यरत होनी चाहिए। यहां पदस्थापित सभी चिकित्सक ओपीडी में मौजूद रहेंगे। चिकित्सक एवं स्पेशलिस्ट का माहवार रोस्टर तैयार करें। सभी के वेतन का भुगतान बयोमेट्रिक अटेंडेंस के अनुसार किया जाएगा।उपरोक्त निर्देश उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने गुरुवार को सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर आयोजित बैठक में सिविल सर्जन को दिया।उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को बेहतर सेवा देना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। इसलिए एक सप्ताह में सदर अस्पताल में साफ सफाई, सुरक्षा तथा बुनियादी सुविधाओं को लेकर सुधार नजर आना चाहिए। पैथोलॉजी के लिए जरूरी संसाधनों की पूर्ति कर पैथोलॉजी पूरी तरह से कार्यरत रहनी चाहिए। अस्पताल के हर उपकरण सुचारू रूप से चलने चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं कर्मी अपने कर्तव्य का सर्वोत्तम तरीके से पालन करें। कर्मी औपचारिक वस्त्रों (फॉर्मल ड्रेस) में आएं। चिकित्सक एवं कर्मी समय पर अस्पताल पहुंचे। सभी विभागों के बाहर नेम प्लेट लगाएं। स्टोर रूम में पर्याप्त मात्रा में अच्छी कंपनी की दवाइयां रखें। बैठक के दौरान उपयुक्त ने सदर अस्पताल के सुदृढ़ीकरण और जरूरी संसाधनों की पूर्ति के लिए सुझाव मांगे। साथ ही अगस्त महीने तक सदर अस्पताल में 1000 ओपीडी एवं 500 सर्जरी करने का निर्देश दिया।बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पियूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, नोडल डॉ संजीव कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन के अलावा सदर अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top