कतरास। धनबाद कोलियारी कर्मचारी संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले श्रमिकों की समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया गया । श्रमिकों ने आज क्षेत्रिय अस्पताल गोविंदपुर क्षेत्र में हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया, उद्देश्य क्षेत्रीय अस्पताल का बॉउंड्री वॉल निर्माण, अस्पताल का मुख़्य द्वार, आकस्कमिक विभाग का निर्माण, सुलभ शौचालय का निर्माण, मरीजों के लिए अवश्यक दवाई की व्यवस्था, अस्पताल परिसर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना, मरीजों के लिए RO पानी की व्यवस्था करना, क्षेत्रिय अस्पताल के परिसर में न्यू आकाशकीनारी डिस्पेंसरी, ABGC डिस्पेंसरी एवं क्षेत्रिय कार्यालय डिस्पेंसरी अवस्थित हैं इन सभी डिस्पेंसरियो के कमचारियों के लिये, रिकॉर्ड रखने के लिये अलमीराह, बैठने के लिए टेबल कुर्सी की वयवस्था करना। कार्यक्रम में उपस्थित श्री फूलचंद दशौधी (क्षेत्रिय अध्यक्ष) श्री सुशील कु सिंह (संचालन/ क्षेत्रिय सचिव) श्री नुनुमनी सिंह ( सांगठन मंत्री) दिलीप सिंह, पिनाकी मित्रा,(क्षेत्रिय सह सचिव), मंतोष तिवारी (शाखा सचिव), शैलेश कुमार तिवारी, विश्वनाथ महतो (फोरमेन), जितेन्द्र कान्दु, अजय नोनिया, एवं मात्री शक्ति उपस्थित थें ।

