धनबाद।उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में पूर्वी टुंडी में कार्यरत अनुसेवक स्वर्गीय श्री शिबू मरांडी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रख कर सभी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि स्व. श्री शिबु मराण्डी एक कर्मठ, अनुशासन प्रिय एवं व्यवहार कुशल अनुसेवक थे। उनका संबंध पदाधिकारियों एवं सह कर्मियों के साथ बहुत ही अच्छा रहा।अनुसेवक स्वर्गीय श्री शिबु मराण्डी का 29 मई को ईलाज के दौरान धनबाद के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही सम्पूर्ण समाहरणालय परिवार मर्माहत हो गया। शोक सभा में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पियूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, शांतनु सरकार, सुशील सिन्हा, सुबोध कुमार, राजकुमार, असलम परवेज, प्रशांत झा, कनक कुमारी सहित समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे।।