बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र से सटे करमटीया में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर चला और करमटीया क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के रखे गए लगभग दो टन कोयला को जब्त किया । गोमिया थाना एवं बोकारो थर्मल थाना के सीमावर्ती क्षेत्र करमटिया में सीसीएल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी किया गया । बंद कोलियरी में अवैध रूप से कोयला उत्खनन किया जाता था जो प्रशासन ने उस रेटहोल को जेसीबी मशीन की मदद से बंद कर दिया है । वहीं बोरा में भरा करीब दो टन कोयला भी जप्त किया गया। मौके पर गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार सहित सीसीएल अधिकारी गण उपस्थित थें।