06 जून को तेनुघाट में भारतीय रेड क्रास के द्वारा रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन—- मुकेश मछुआ

 पेटरवार : पेटरवार बोकारो उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार आगामी 06 जून को तेनुघाट (बेरमो) के सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में भारतीय रेड क्रास बोकारो इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने दी और आगे बताया कि उपायुक्त महोदय ने आमजनों से आगे बढ़ कर रक्त दान करने का अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर आज भी लोगों के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद हैं। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है, जों कि पूरी तरह से गलत धारणा है। उन्होंने कहा कि विज्ञान यह प्रमाणित कर चुका है कि रक्त दान करने से शरीर और भी ऊर्जावान होता है। रक्तदान कई मायने में शरीर को स्वस्थ बनाएं रखने का बेहतर उपाय है। रक्तदान हम सभी की सामुदायिक जिम्मेदारी है। रक्तदान सही मायने में जीवनदान देने जैसा है। जिंदगी में हम कई बार समय पर खून नहीं मिलने की समस्या से प्रभावित होते हैं, ऐसे में हम सभी स्वस्थ लोगों का दायित्व बनता है कि समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top