पेटरवार में आम बागवानी बिरसा हरित ग्राम आयोजन के अंतर्गत आम उत्सव मेला का किया गया आयोजन

पेटरवार : पेटरवार  पंकज –  पेटरवार (मनरेगा) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत आम बागवानी बिरसा हरित ग्राम आयोजन के अंतर्गत आम उत्सव मेला पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत स्थित गागी हॉट पोस्ट ऑफिस के निकट में लगाई गई। आम बागवानी उत्पादन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें कोह पंचायत,चरगी पंचायत, मायापुर पंचायत, ओरदाना पंचायत (भदवा जारा),सदमा कला पंचायतों से गुलाब खास, तोतापुरी, मल्लिका सहित विभिन्न प्रकार के आमों का इंस्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया गया।वही इंस्टॉल में सदमा कला पंचायत के किसान विजय मुर्मू के द्वारा लाया गया आमों को काफी पसंद किया और लोगों ने खरीदारी भी की। किसानों ने कहा कि आम से अच्छी खासी कमाई हो जाती है।  वहीं पेटरवार प्रखंड के 23 पंचायतों में मनरेगा के तहत संचालित राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी आम बागवानी योजना में विभिन्न प्रजाति के आम के पौधे लगाए गए है। मनरेगा कि यह योजना किसानों के लिए लाभदायक योजना हुआ। लगभग 756 एकड़ भूमि में लाभुकों को आम बागवानी योजना से लाभान्वित किया गया।यह योजना किसान लाभुकों को रोजगार से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया गया। आम बागवानी के जरिए बंजर और पथरिली पड़ी भूमि में लगाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाया।अगर  आम बागवानी में प्रकृति आपदा के कारण क्षति होता। उसकी जगह फिर से नए पौधे लगाए गए हैं।पेटरवार के बीडीओ संतोष कुमार महतो ने कहा कि राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी आम बागवानी योजना है।आम की बागवानी काफी लाभप्रद योजना है। तीन सालों तक देखभाल करें तो इसका लाभ मिलने लगेगा। बागवानी में तीन साल पहले जिन्होंने आम के पौधे लगाये गये हैं, उन आमों के पेड़ों में आम फलने से, लाभुको में काफी खुशी हैं। यहां के आम कुछ सालों में दूसरे प्रदेशों में भी निर्यात होने लगेंगे। इससे किसान लाभान्वित होगें। प्रखंड के बीपीओ प्रमोद शर्मा ने कहा  कि आम बागवानी से कई फायदे हैं, जिसमें इमारती पेड़ के अलावा बागवानी के अंदर खाली पड़ी भूमि में लाभुक के द्वारा साग सब्जी का भी उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इस मोके पर बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चरगी मुखिया रानी मुर्मू, सदमा कला पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, समाजसेवी मुमताज अंसारी, रितेश कुमार सिन्हा, लालदेव महतो, सुनील दास गुरु, भुनेश्वर महतो, रंजीत महतो, अशोक रजवार, शाजिद हुसैन, मनोज कुमार मुर्मू, तबस्सुम, प्रेमचंद बास्के, संदीप कुमार, दिनेश किस्कु, नरेश हेंब्रम जुगल किशोर भोक्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top