जेईई-एडवांस में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के पूर्व छात्र प्रिंस राज इस साल आयोजित जेईई-एडवांस में ओबीसी एनसीएल रैंक 1200 हासिल कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। प्रिंस राज ने सत्र 2023-24 में पिट्स मॉडर्न स्कूल से 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया था। इस बार जेईई- एडवांस में ओबीसी एनसीएल रैंक 1200 प्राप्त कर बोकारो जिला में श्रेष्ठ स्थान पाने में सफलता हासिल की । विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रिंस राज ने स्कूल का नाम रोशन किया है और यह सफलता शिक्षकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने प्रिंस राज को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रिंस राज की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है| अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक, आई ई पी एल ओरिका, गोमिया और गोमिया विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दास गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिट्स मॉडर्न स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे ही परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रयास करता रहेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यगण एवं शिक्षकगण ने छात्र प्रिंस राज को शुभकामनाएं देते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
