चिन्मय विद्यालय में सम्मेलन समारोह सोल्लास मनाया गया।570 से अधिक छात्र विश्वव्यापी चिन्मय परिवार में हुए शामिल।

चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र 2025-26 में नवनामांकित छात्र छात्राओं के लिए सम्मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें 570 छात्र शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परम्परानुसार वेद मंत्र पाठ के साथ मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी, विशिष्ट अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर एन मल्लिक, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार एवम हेडमास्टर गोपाल चंद मुंशी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस समारोह की मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी अधिशासी निदेशक सेल बोकारो स्टील प्लांट थी।सभी अतिथियों का स्वागत स्टूडेंट्स कॉउन्सिल के छात्रों द्वारा पौधे भेट कर किया गया। साथ ही उन्हें तिलक मिश्री भी अर्पित किया गया।

सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों एवं नवनामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत  विद्यालय के स्वागतगान  एवम गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से किया गया।

नवनामांकित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि विद्यालय की शिक्षण पद्धति परम् पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित चिन्मय विज़न प्रोग्राम पर आधारित है। हम अपने देश की संस्कृति संस्कार के साथ साथ आधुनिक ज्ञान विज्ञान , तकनीक का ज्ञान दिया जाता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सभी आयामों के विकास पर बल दिया जाता है, बहुत ही बेहतरीन तरीके से गढ़ा और तराशा जाता है ताकि वे आगे चलकर  सफल जीवन जियें एवम  समाज और राष्ट्र के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके । प्राचार्य सूरज शर्मा ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आपके बच्चे यहाँ से आकादमिक के साथ साथ एक  वेहतरीन मानव बनकर  निकलेंगें।  मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी सफल छात्रों को एवं उनके अभिभावकों को में आपके बेहतरीन सफलता के लिए बधाई देती हूं ।उन्होंने कहा कि आज का समाज   अनुशासनहीनता , आपसी रंजिश, असहिष्णुता एवं प्रतिस्पर्धा से  भरा पड़ा हैं। आवश्यकता है कि आपसभी समाज को खूबसूरत बनाने के लिए संरचनात्मक योगदान दें। इसके लिए जरूरी है कि आपकी सोच संकीर्ण न हो। सफल बनने में आपकी मेहनत तो आवश्यक है साथ ही विद्यालय में अन्य गतिविधियों में भी रूचि रखे।  जीवन के एक -एक पल का आनद उठाये। परीक्षा में नम्बर लाना ही सब कुछ नहीं है। पता चला कि नम्बर के दौर में कैरियर बनाते बनाते आगे इतना बढ़ गए कि बाकी  खुशियां पीछे छूट गई। हमेशा अपने आस पास के समाज को बेहतर बनाने के लिए संरचनात्मक योगदान दे।मुख्य अतिथि ने 2025 दसवीं के प्रथम तीन टॉपर को नगद 15000/- का चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। सुप्रिया चौधरी ने सन 1977 से लेकर 2025 तक के चिन्मय विद्यालय की यात्रा का बहुपक्षीय विहंगावलोकन प्रस्तुत किया तो वही सुधा बाला ने तकनीकी संबंधित जानकारियां दी।कार्यक्रम के अंत मे स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ रोशन शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, छात्र एवं अभिभावकों को इस समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन अंजलि मिश्रा एवम मीनाक्षी ने सफलता पूर्वक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top