आदिवासियों को सिर्फ बोट बैंक के रूप में इस्तमाल कर रहा है हेमंत सरकार – ।
बोकारो जिला भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह के नेतृत्व में एक दल नावाडीह प्रखण्ड के पेंक पंचायत स्थित कडरूखूंटा बुधवार को पहुँचा ,वहां पीड़ित महिला एवं केश में फंसे परिजनों से भेट कर हाल चाल जाना और उन गरीब आदिवासियों को चावल एवं आलू दिया । मौके पर भाजपा नेता श्री अर्जुन सिंह ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार आदिवासियों को सिर्फ बोट बैंक के रूप में इस्तमाल कर रहा है उनकी दुख और तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है, अब आदिवासी समाज समझ चुके है । साथ ही कहा कि हेमंत सरकार सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों की हितैषी है आदिवासी से उनका कोई मतलब नहीं है। इन्होंने आगे कहा कि विगत माह में पेंक निवासी अब्दुल कलाम द्वारा एक आदिवासी महिला को दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था ,जिसके बचाव में आये लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया हैं जो कि वे लोग बेगुनाह हैं । ऐसे परिजनों को मदद की आवश्यकता है । मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रदेश मीडिया प्रभारी ,फूलचंद किस्कू भाजपा नेता ,जय नारायण मरांडी मंगल टुडू बसंत राय मुंडा,राजकुमार किस्कू,शंकर बेसरा बन्नूराम मुर्मू, सुरेंद्र मुर्मू गणेश मरांडी आदि उपस्थित थे।