मोटरसाइकिल ओर साइकिल के टक्कर में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो

पेटरवार :  पेटरवार तेनुघाट रोड पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत  के ओरदाना चौक के निकट   मोटरसाइकिल ओर साइकिल के टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति का घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार की प्रातः  5 बजे की है।बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के कोह पंचायत के जारडीह गांव के सावनाजारा टोला निवासी 62 वर्षीय गणेश महतो साइकिल में सब्जी लेकर बेचने के लिए साडम जा रहे थे। विपरीत दिशा से प्रदीप सोरेन अपने ममेरी बहन की शादी में अपने दोस्तों के साथ पेटरवार के बगजोबरा गांव पहुंचा था। जहां से वह शादी समारोह में शामिल होकर सुबह अपने घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में ही अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को इतना जोरदार टक्कर मारी की साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक तेनुघाट की ओर भागने लगे भागने के क्रम में चिनियागाढा मोड के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत रुकाम गांव निवासी प्रदीप सोरेन 22 वर्ष, बादल सोरेन 17 वर्ष  एवं विजय टुडू 17 वर्ष  घायल हो गए। सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं सभी को स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने गणेश महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में घायल प्रदीप सोरेन को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया। प्रदीप के सर एवं चेहरे पर चोंट आई है। जबकि बादल एवं विजय को मामूली चोंट आई है। वही पेटरवार पुलिस ने बादल एवं विजय को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए। एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top