कसमार बोकारो: आज विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर पी एम श्री एस एस +2 उच्च विद्यालय कसमार में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रार्थना सभा में विद्यालय प्राचार्य फारुक अंसारी,ईको क्लब नोडल शिक्षक महाकांत झा,पी एम श्री विद्यालय नोडल शिक्षक डॉ अवनीश कुमार झा,धनंजय कुमार, कैलाश कुमार,परमेश्वर बेसरा आदि के द्वारा पर्यावरण के महत्व पर बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही, विद्यालय वाटिका मे विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों को लगाया गया। विभिन्न हाउस के बीच क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिसमें स्वर्णरेखा हाउस को प्रथम स्थान, शंख हाउस को द्वितीय स्थान एवं दामोदर हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने रैली निकाल कर अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, रामबाबू शुक्ल, सीमा ठाकुर, सीमा कुमारी, सुजाता कुमारी, अमित कुमार, परमेश्वर बेसरा,सुभय कुमार चक्रवर्ती, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुशीला कुमारी, खुर्शीद रजा, रितेश कुमार महथा,रिशु कुमार,टेक लाल महतो समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
