धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी सब इंस्पेक्टर के साथ की महत्वपूर्ण बैठक,दियें कई दिशा निर्देश

धनबाद। जिले नए वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस केंद्र के सभागार में जिले में पदस्थापित सभी सब इंस्पेक्टर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में धनबाद के सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी शामिल हुए।बैठक के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी सब इंस्पेक्टर से वरीय पदाधिकारी की अपेक्षाओं पर चर्चा की और सब इंस्पेक्टर ने भी अपने वरीय अधिकारियों से अपनी अपेक्षाएं साझा कीं। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए,थाने में आने वाले आवेदन कर्ता और पीड़ित के साथ कैसा व्यवहार करना है केस दर्ज होने पर अनुसंधान कैसे करना है और पीड़ितों को न्याय कैसे दिलाना है सड़क पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान कैसे काम करना हैवारंट और कुर्की को निष्पादित करने की प्रक्रिया और समय सीमा क्या होनी चाहिए बैठक में बताई गई है।आने वाले समय में, वरीय पुलिस अधीक्षक एएसआई और सिपाही हवलदार के साथ भी बैठक करेंगे और ट्रैफिक टीम के साथ ब्रीफिंग करेंगे। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी सब इंस्पेक्टर ने अपनी अपेक्षाएं जताई हैं और उन्होंने कहा है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा और भेदभाव नहीं किया जाएगा।अंत में, वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को एक मंच पर लाकर बेहतर पुलिसिंग के लिए काम किया जाएगा और जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top