बोकारो उपायुक्त ने अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो को किया सचेत

बोकारो उपायुक्त ने अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो को किया सचेत कहा अवैध रूप से नशा का कारोबार करने वाले चाहे वो प्रतिबंधित गुटखा और मशाला के जो सौदागर है वो सावधान हो जाए और ये काम करना छोड़ दे नही तो आनेवाले समय में वो सलाखों के पीछे नजर आएगा। उन्होंने बड़े ही कड़े तेवर में अवैध रूप से बोकारो में नशा का कारोबार करनेवालो को ये संदेश दिए। उन्होंने कहा की आनेवाले समय में कड़ी से कड़ी जोड़ा जाएगा और बोकारो में अवैध रूप से नशा का कारोबार करनेवालो तक पहुंचकर उसपर करवाई की जाएगी। इस बैठक में उपायुक्त के साथ बोकारो एसपी समेत जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे।बताते चले की बोकारो जिला प्रशासन के द्वारा बोकारो समाहरणालय कक्ष में आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखा गया था जिसमे बकरीद सहित नशामुक्ति पर चर्चा की गई। बकरीद के त्योहार को देखते हुए वैसे  असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी जो इस दौरान हुडदंग कर सकता है साथ ही सोशल साइट पर भी जिला प्रशासन की नजर रहेगी।बोकारो उपायुक्त ने कहा की एक तरफ अवैध रूप से चल रहे नशे के खिलाफ अभियान चलाना है वही दूसरी तरफ आनेवाले बकरीद को लेकर भी विधि व्यवस्था पर नजर रहेगी।वही बोकारो एसपी ने कहा की आनेवाले बकरीद के त्योहार को देखते हुए जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top