धनबाद।दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल के सदस्यों के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण बाघमारा मे 10 फलदार पौधो का वृक्षारोपण किया गया।एवं सभी लोगो से कम से कम एक पौधा लगाने का आग्रह किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अगामी अध्यक्ष लायन शशिकांत शरण, सचिव लायन लक्ष्मीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष लायन विनोद मिश्रा, स्कूल के प्रधानाध्यापक मानिक सर,मनपुरण पाण्डेय, राजेन्द्र यादव,नीलम मैडम, वन्दना मैडम,अनुषा प्रिया, पुष्पा कुमारी, योगेश कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।