आर के कोल माइंस में स्थानीय  नियोजन और HPC लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

कतरास।कतरास के सालनपुर बीसीसीएल एरिया-4 में गुरुवार को आरके कोल माइंस जीकेसी कोलियरी में श्रमिकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कामकाज ठप कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए HPC हाई पावर कमेटी के नियम लागू करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और श्रमिकों के शोषण को रोकने की मांग की। आरके कोल माइंस में कार्यरत श्रमिकों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा HPC के दिशा-निर्देशों को लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा और न्यूनतम मजदूरी में काम कराया जा रहा है। जब की HPC के दिशा निर्देश में कुछ और की लिखा हुआ है लेकिन उन्हें सही वेतन नही मिल रहासमाजसेवी अर्जुन महतो ने बताया कि प्रबंधन बाहरी लोगों को रोजगार दे रहा है जबकि स्थानीय युवाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय  युवक रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर है और बाहरी लोगों को यहां पर नियोजन दे रहा है जो यहां के युवाओं के साथ कम्पनी भेदभाव के रही।इस संबंध में जब प्रबंधन से बात की गई, तो  Rk  कोल माइंस GKC कोलियरी  मैनेजर मुकेश कुमार ने कहा कि उन्हें बंदी की पूर्व सूचना नहीं थी और वे कारणों की जानकारी ले रहे हैं।  वहीं उन्होंने ने कहा कम्पनी में नियुक्ति  यहां के स्थानीय नेताओं द्वारा  दिया जाता है विधायक के भी 10 से अधिक लड़के कंपनी में कार्यरत हैं । इससे ये सवाल जाहिर होता है कि  नेताओं के आदेश से कंपनी में मजदूरों को  रखा जाता है जो काफी गंभीर विषय हैं ।जब इस संबंध में RK माइनस के प्रोजेक्ट हेड RP  पांडेय से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी कम्पनी शुरुआती दौर में है और कोयला निकालने का काम चालू नहीं हुआ है कामकाज बाधित होने से खदान में रखी मशीन प्रभावित होगी जिससे कि कंपनी को भविष्य नुकसान हो सकता है उनसे जब एचपीसी का संबंध में सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर टाल दिया। बंदी की सूचना मिलते ही रामकनली ओपी प्रभारी संतोष रवि अपने दल बदल के साथ कंपनी के क्षेत्र में मौजूद थे और स्थिति को अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top