बोकारो मे पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

बोकारो : गुरुवार को जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के हिरटांड़ जाने वाले रास्ते में स्थित एक पुलिया के नीचे से एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टया पुलिस इसे नहाने के दौरान डूबने का मामला मान रही है। घटनास्थल के पास मृतक के कपड़े बरामद हुए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए पानी में उतरा था और गहराई या अन्य कारणों से डूब गया।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 18 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों में जाकर शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

बोकारो में इस तरह की डूबने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी साजिश के तहत हत्या।

बलीडीह थाना ए एस आई समीर कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top