कतरास।दिनांक 6/6/2025 दिन शुक्रवार को कतरास गैस सर्विस संचालक राजेश राम द्वारा कतरास गैस सर्विस क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए नया डिलीवरी वाहन को अपने आवास स्थित गोदाम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कतरास गैस सर्विस संचालक राजेश राम ने कहा की उपभोक्ताओं के द्वारा ऑफिस में फोन द्वारा डेलिवरी का शिकायत मिल रहा था। इन समस्याओं को देखते हुए डिलीवरी में सुधार के लिए एक और डिलीवरी वाहन छोटा हाथी का शुभारंभ किया। ताकि हर उपभोक्ताओं को समय पर गैस मिल सके ताकि किसी को दिक्क़तों का सामना नहीं करना पड़े। मौक़े पर मुख्य रूप से गोदाम कीपर बलदेव राम पुरुषोत्तम राज ड्राइवर पप्पू कुमार रोशन कुमार आदित्य राज प्रिंस राज गोपाल कुमार दास सूरज कुमार वीरेंद्र रविदास आयुष राज प्रियांशु राज सिमरन आदि उपस्थित थे।

