कतरास।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा 06/06/2025 दिन शुक्रवार को कतरास के सब्जी पट्टी में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में राहगीरों के बीच लस्सी और आम का वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों के बीच बांटा गया। इतनी भीषण गर्मी में किसी को जल पिलाना भी बहुत पुण्य का कार्य होता है। समिति अपनी क्षमता अनुसार हर साल ये कार्य बहुत ही श्रद्धा भाव से करती है। मौके पर समिति अध्यक्ष रीतू अग्रवाल कोषाध्यक दीपा अग्रवाल प्रियंका चौधरी,राखी चौधरी, मीतू अग्रवाल,सीमा शिल्पा,सुधा,प्रीति सिंघानिया, अंशु ओर समाज की कई महिलाओं ने सेवा दी।,
