टुंडी विधायक मथुरा महतो ने राजगंज पैक्स परिसर में किसानों के बीच धान बीज वितरण किया

धनबाद।राजगंज पैक्स परिसर में धान बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। उदघाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने फीता काटकर किया। उन्होंने मौके पर एक किसान को धान बीज का वितरण भी स्वंय कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधायक मथुरा ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को 50% अनुदान पर धान एवं मक्का का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता के साथ-साथ उन्नत कृषि प्रणाली को अपनाने में मदद मिलेगी।
वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) अभिषेक कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि इस वर्ष पूरे धनबाद जिले के 46 पैक्सों में बीज वितरण किया जा रहा है। पिछले वर्ष यह संख्या 26 थी, जिसे इस बार 20 नए नजदीकी पैक्सों को जोड़कर बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल का एकमात्र उद्देश्य किसानों के लाभ और उनकी पहुंच को बढ़ाना है।
बीज वितरण की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि किसान को बीज प्राप्त करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा, जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसी प्रक्रिया से तय होगा कि किसान को किस मात्रा में बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर राजगंज पैक्स की चेयरमैन सह मुखिया वंदना देवी, प्रबंधक अयोध्या प्रसाद चौधरी, सदस्य अजय बरई, आशा कुमारी, संतराम जायसवाल, हनुमान गोयल, चंदन दे, सुरेश चौरसिया, संदीप अग्रवाल और पिंटू दे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top