बोकारो मे शहर से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 11 मोटरसाइकिल बरामद

बोकारो : बोकारो शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बोकारो के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लगातार छापेमारी एवं सूचना संकलन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 05 जून को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर शहर में रेकी कर रहे हैं और चोरी की फिराक में हैं।
सूचना मिलते ही विशेष छापामारी दल का गठन कर तत्क्षण कार्रवाई की गई। छापामारी दल ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा एक किशोर को विधिसम्मत निरुद्ध किया। पूछताछ व उनकी निशानदेही पर बोकारो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी गई कुल 11 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मे शिवा कुमार, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम- कोटशिला, थाना जयपुर, जिला पुरुलिया (प.ब.), पाण्डु मुण्डा, उम्र 45 वर्ष, निवासी – ग्राम पुरुलिया, हाल निवासी – बड़ौदा बैंक का बरामदा, थाना सेक्टर-4, बोकारो 3. एक बालक (निरुद्ध) शामिल है.

छापेमारी में बिना नंबर प्लेट वाली बजाज, सुपर स्प्लेंडर, अपाचे, हीरो स्प्लेंडर प्रो, टी.वी.एस. विक्टर सहित विभिन्न रंगों की कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें कुछ के रजिस्ट्रेशन नंबर और इंजन/चेसिस नंबर भी पुलिस ने दर्ज किए हैं।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
पाण्डु मुण्डा के विरुद्ध पूर्व में सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 173/12, 154/17, 84/2022 तथा सेक्टर-6 थाना कांड संख्या 02/2018 दर्ज हैं।
शिवा कुमार के विरुद्ध सेक्टर-4 थाना में कांड संख्या 152/2025 (दिनांक 31.07.2024) दर्ज है।
छापामारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक श्री आलोक रंजन के नेतृत्व में थाना प्रभारी संजय कुमार, सुदामा कुमार दास सहित कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिनकी त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top