धनबाद। धनबाद में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार उल्लास पूर्वक पूरे अकीदत के साथ मनाया गया है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाजियों की भीड़ उमड़ी।पुलिस अधीक्षक नगर ऋत्विक श्रीवास्तव ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसपी सिटी ने न्यू स्टेशन, नया बाजार, वासेपुर व भूली समेत अन्य इलाकों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को बकरीद का मुबारकबाद भी दी।
एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने नगर वासियों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मानने की अपील की। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ साथ यातायात नियमों के तहत सावधानी के साथ वाहन चलाने को कहा।निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी धनबाद शशि कान्त सिंकर, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार समेत पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे।

