झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य ने जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित विद्यार्थियों को किया सम्मानित

धनबाद।दिनांक 06 जून 2025 की देर संध्या झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के माननीय सदस्य डॉo आभा वीरेंद्र अकिंचन एवं सुश्री रुचि कुजूर का धनबाद आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। माननीय सदस्यों द्वारा सर्किट हाउस के सभागार में जेईई मेंस में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिनव और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान अभिनव ने बताया कि इस सफलता के पीछे माता-पिता का सहयोग और सतत अध्ययन और आत्मविश्वास का हाथ है। इसके साथ मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित प्रखंड कलियासोल के वर्षा कुमारी महतो, बाघमारा प्रखंड के दीक्षा भारती ,झरिया के काजल कुमारी को मैट्रिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया तथा उनके माता को भी सम्मानित किया गया। स्पॉन्सरशिप से आच्छादित बच्चों ने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना से उनको पढ़ाई करने में बहुत ही सहयोग मिला और इसी प्रकार सरकार का सहयोग रहे तो हम लोग आगे चलकर और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।इस दौरान माननीय सदस्य ने कहा कि यह बच्चे जिले के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनसे प्रेरणा लेकर कई बच्चे भविष्य में भी अच्छा करेंगे ।उसके बाद माननीय सदस्य ने संबंधित अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र कस्तूरबा गांधी एवं अन्य आवासीय विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में नियाज अहमद, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला कल्याण पदाधिकारी, धनबाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा जिला शिक्षक अधीक्षक आयुष कुमार, कार्यपालक अधिकारी लाल देव सहदेव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी साधना कुमारी, बाल संरक्षण अधिकारी आनंद कुमार की उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top