धनबाद। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह-सुबह स्थानीय ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकत्र होकर बकरीद की नमाज अदा की। नमाज के बाद देश में अमन-चैन, आपसी भाईचारे और तरक्की की दुआ की गई।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और कुर्बानी की रस्म अदा की गई। बच्चों और युवाओं में उत्साह का माहौल देखा गया। बाजारों में भी सुबह से रौनक रही, जबकि सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल मुस्तैद रहा।
स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने के लिए उचित प्रबंध किए थे। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएँ दीं।

