चास:- नगर विकास समिति का प्रतिनिधि मंडल अभय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में आज चास नगर नगर निगम आयुक्त संजीव कुमार से मिलकर चास नगर निगम क्षेत्र के ज्वलंत बारह मुद्दों पर वार्ता किया.वार्ता में प्रतिनिधि मंडल ने विदुवार अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार,सहायक नगर आयुक्त आयुक्त जयपाल सिंह एवं प्रियंका कुमारी सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी, ललित लाकड़ा,अमन मल्लिक, अनूप गुंजन टोपनो, प्रशांत कुमार मेसर्स इंभाइरो प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि रवीश कुमार आदि की उपस्थिति में ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि चास नगर निगम की लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित इकाई पिछले 5 वर्षों से भंग है. चास नगर निगम का आम चुनाव नहीं होने के कारण अपनी छोटी-छोटी समस्या को लेकर आम जनता को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है जिसमे मुख्य रूप से श्रृंगारी जोड़ियां, गरगा नदी सहित सभी तालाब, नाला, नाली को पूर्ण अतिक्रमणमुक्त कराते हुए उसकी सफाई सुनिश्चित करने ताकि बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण क्षेत्र में महामारी आदि फैलने की संभावना रोकी जा सके, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) के निर्देशों का पूर्ण उल्लंघन करते हुए गरगा नदी, नगर निगम क्षेत्र के सभी तालाब और श्रृंगारी जोड़ियां में सीवरेज का गंदा पानी को सीधे गिराने पर तुरंत रोक लगाने, चास नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली के नाम पर निजी एजेंसी के एजेंट की मनमर्जी पर रोक लगाते हुए निगम के स्थाई कर्मी से उक्त कार्य को कराने, निगम क्षेत्र के उपभोक्ता को घर-घर जल एवं गैस आपूर्ति के लिए पाइपलाइन कनेक्शन करने के बावजूद अभी तक आपूर्ति शुरू नहीं हुई है, जिसे शीघ्र शुरू कराने, पाइपलाइन बिछाने के लिए निगम क्षेत्र की सड़क का कटाव किया गया है किंतु एजेंसी द्वारा उसकी मरम्मत नहीं कराई गई है जिसके कारण पूरे निगम क्षेत्र में अनेक समस्या झेलनी पड़ रही है, इसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त कराने, चास नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत चेक पोस्ट सब्जी मार्केट एवं जोधाडीह मोड़ सब्जी मार्केट को सुव्यवस्थित करते हुए सभी दुकानदारों को स्थायी दुकान में संचालन करने तथा खुले में मांस मछली एवं मदिरापान के खरीद बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने, चास नगर निगम क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्लांट का निर्माण कर यत्र तत्र कचरा फेंकने तथा वार्ड स्तर पर कचरा का नियमित उठाव नहीं होने के कारण महामारी फैलने की प्रबल संभावना है जिस पर शीघ्र उचित कार्रवाई करने, ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करते हुए चास नगर निगम क्षेत्र को पूर्णतः सड़क किनारे अवैध पार्किंग से मुक्त करने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में अनियमित पर पूर्ण रोक लगाते हुए आम जन के आवेदन को यथाशीघ्र संपादित करने, चास नगर निगम क्षेत्र में किए जा रहे सभी तरह के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कोताही ना हो, इसके लिए उस वार्ड के स्थानीय आमजन एवं अधिकारियों की संयुक्त निगरानी टीम का गठन कर योजना का चयन एवं उसके देखरेख में कार्य कराना सुनिश्चित करने, चास नगर निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्ड में जर्जर बिजली पोल, तार एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत विशेष अभियान चलाकर कराने की मांग की गई.

अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं. अलकुशा में कचरा निस्तारण प्लांट लगाने के लिए जमीन खरीदी गई है किंतु स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. श्रृंगारी जोरिया में फल मंडी से जूता गली तक सफाई का काम मैन्युअल शुरू किया गया है जो बाबा नगर से आशियाना फेज 4 तक किया जाएगा. वड़ा नाला, सभी नाली, पुलिया की सफाई कराई जा रही है.
वार्ता में नगर निगम में कचरा उठाने करने वाली सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि निगम क्षेत्र में 18 गाड़ी के द्वारा प्रतिदिन कचरा का उठाव किया जा रहा है. शीघ्र ही व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा जिसमें आम आदमी कचरा से संबंधित अपने शिकायत सीधे एजेंसी से कर सकेंगे.
अपर नगर आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि पांच सदस्य कमेटी का गठन गरगा नदी एवं तालाब में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए बनाई गई है. श्रृंगारी जोरिया सहित अनेक नाले की सफाई, सड़क अतिक्रमण हटाने का कार्य, विकास कार्य में कोताही आदि की शिकायत मिलने पर त्वरित रूप से कठोर कार्रवाई किया जा रहा है.
श्री कुमार ने कहा कि चास नगर निगम क्षेत्र में सड़क काटने पर गैस एजेंसी को रोक लगा दी गई है. सड़क काटने के लिए बैंक गारंटी जमा करना अनिवार्य है. पानी आपूर्ति के लिए सेकेन्ड फेज का काम पूर्ण हो गया है, जिसके चालू होने से लगभग 25000 घरों में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.
श्री कुमार ने कहा कि जोधाडीह मोड सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए एक जमीन का एनओसी मिला है जिसमें फुटपाथ के सभी दुकानदार को शिफ्ट किया जाएगा. चेक पोस्ट सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा.
श्री कुमार ने बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में पहले अधिक समय लगता था किंतु अब इस कार्य के लिए निगम में दो कर्मचारी को जवाब देही दी गई है. श्री कुमार ने कहा कि चास नगर निगम के सभी विकास योजनाएं आम जनता के सामूहिक आवेदन पत्र के आधार पर उसके भौतिक स्थिति का इंजीनियरिंग सेल के द्वारा सत्यापन करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जा रहा है.उक्त कार्य की निगरानी आम जनता से करने का आह्वान अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने किया.
आज के वार्ता में नगर विकास समिति के वार्ता प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अभय कुमार मुन्ना, संरक्षक सदस्य अशोक जगनानी, बालकृष्ण मुरारी, डॉक्टर सूर्यमणि कुमार, अरविंदर सिंह भाटिया, जितेंद्र प्रसाद सिंह, राम भजन सिंह, लालमुनी देवी, अतीश कुमार सिंह, गौरीशंकर सिंह, राम किंकर माहथा, शत्रुध्न सिंह, अरुण सिंह, डॉ के.पी. सिन्हा,साधू सिंह, नीलम देवी,रानी देवी इत्यादि शामिल हुए.