गर्मी में रक्त संकट को देखते हुए बोकारो रकवीर परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

बोकारो: चास स्थित विमला कंप्लेक्स में आज बोकारो रक्तवीर परिवार की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन श्री नागेश्वर शर्मा जी के द्वारा किया गया।इस शिविर का उद्देश्य गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में उत्पन्न होने वाली रक्त की कमी को दूर करना था। बोकारो रक्तवीर परिवार का संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि गर्मी के समय लोग रक्तदान करने से कतराते हैं, जिससे ब्लड बैंक की स्थिति अत्यंत नाजुक हो जाती है। ऐसे में संस्की ओर से यह एक छोटी-सी पहल है, ताकि जरूरतमंदों की समय पर मदद की जा सके। शिविर में कुल 19 लोगों ने रक्तदान किया।

संस्थापक संजय शर्मा ने बताया कि आज बोकारो रकवीर परिवार को स्थापित हुए पाँच वर्ष हो चुके हैं, लेकिन संस्था के सदस्य पिछले 14 वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। संस्था के पास इस समय लगभग 600 सक्रिय सदस्य हैं, जबकि इनके अतिरिक्त भी सैकड़ों लोग रिश्तेदार, दोस्त और शुभचिंतक हैं जो समय-समय पर रक्तदान करते हैं।

संजय शर्मा ने कहा, हमारी संस्था हर जरूरत के समय आगे खड़ी रहती है, ताकि किसी की जान बचाई जा सके।

लोगों में रक्तदान को लेकर कई भ्रांतियाँ हैं, जैसे कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है या शरीर में रक्त नहीं बनता। इस पर संजय शर्मा ने कहा, यह पूरी तरह मिथक है। एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पाँच से छह लीटर खून होता है, जबकि रक्तदान में केवल 350 मिलीलीटर रक्त लिया जाता है। शरीर इस रक्त की पूर्ति महज 24 घंटे में कर देता है। इसलिए लोगों को इस भ्रम से बाहर आना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, आज मेरा जन्मदिन है और मैंने आज 53वीं बार रक्तदान किया है। मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ और सभी से यही अपील करता हूँ कि आप भी रक्तदान करें स्वस्थ रहे और समाज की मदद करें।

इसके अलावा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मधुमेह (डायबिटीज) से ग्रसित व्यक्ति भी कुछ शर्तों के तहत रक्तदान कर सकते हैं। अगर किसी का ब्लड शुगर लेवल 300 से कम है और वह इंसुलिन नहीं ले रहा है, तो वह रक्तदान करने के लिए पात्र है।

शिविर को सफल बनाने में संस्था के रजनीश तिवारी, हामिद खान, गौरव, गोलु जोशी, कोकिल जी, मनोज, अजय, विनीत, सत्य संचित  सहित के एम मेमोरियल ब्लड सेंटर के राजेंद्र जी, बादल, हेमंत सहित पुरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top