रोटरी क्लब चास द्वारा चास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल परिसर में वृक्षारोपण रोटरी क्लब चास द्वारा चास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनसोल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।
अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक नहीं है,बल्कि हमारे जीवन,स्वास्थ्य,अर्थव्यवस्था और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी अनिवार्य है।
स्कूल के प्राचार्य राम मूर्ति ठाकुर ने कहा कि जितने अधिक हम पेड़ लगाएंगे उतना ही अधिक हम धरती को सुरक्षित और समृद्ध बना सकेंगे। श्री ठाकुर ने रोटरी क्लब द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा की।संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि विकास के इस युग में हम शहरीकरण के लिए जंगल काट रहे हैं परन्तु भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए पेड़ लगाने आवश्यक है। रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालय में वृक्षारोपण किया। मुकेश ने बताया की फलदार पौधे लगाए गए हैं।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने भी पौधे लगाए।कार्यक्रम को सफल बनाने में डिंपल कौर, मंजीत सिंह, श्वेता रस्तोगी,ललिता चोपड़ा, बिनोद चोपड़ा, मुकेश अग्रवाल, संजय बैद का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक सुधीर कुमार वर्मा, मीणा कुमारी, श्वेता कुमारी भी उपस्थित थेकार्यक्रम किया।