कबीर दास जी के बताए रास्ते पर हम सभी को आगे बढ़ाना जरूरी : अमल दास।

महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर एवं शिक्षा,स्वास्थ् की दिशा में लगातार कार्य कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी के प्रधान कार्यालय कुंवर सिंह कॉलोनी चास में संत कवि समाज सुधारक कबीर दास जी जन्म जयंती उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित संस्था के संस्थापक सह सचिव अमल दास जी एवं वंचित समाज के प्रदेश रामाशीष चौहान जी ओर के संस्था के साथी ने मिल कर मनाया गया। अमल दास जी ने सभी को बताया कि कबीर जी महान लेखक थे उन्होंने बहुत ही सारी दोहे लिखे है ताकि समाज के अंदर जो कुरीतियां को खत्म कर सके। तत्पश्चात संस्था की ओर से सात गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग हेतु संस्था की ओर से पांच पांच हजार रूपए के चेक भी वितरण किया गया। नई दिल्ली के संस्था सर्वत्र शिक्षा समिति के द्वारा चलाए जा रहे संस्कार पाठशाला में नियुक्ति किए गए शिक्षक शिक्षिका के बीच प्रमाण पत्र भी बाटा गया । वहा उपस्थित सभी गाव वालो को बताते हुए प्रभारी ने कहा कि संस्था 2019 से चंदनकियारी के एक सुदूर गांव पोलकिरी से शुरू करते हुए आज संस्था झारखंड के लगभग सभी जिला में कार्य कर रही।संस्था की मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय को मदद करना,संस्था की ओर गरीब बच्चियों को पढ़ाई में पठन पाठन सामग्री दे कर सहयोग करना ताकि गरीब बच्चियों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो।संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के पापड़,मोमबत्ती,सर्फ,साबुन,टेडीबियर, नेपकिन पैड,अगरबती,सिलाई, ब्यूटीशियन आदि के प्रशिक्षण देने का भी कार्य करते है ताकि महिलाएं अपने आप में सक्षम हो सके।मौके पर जिला प्रभारी अशोक दास,उप जिला प्रभारी श्रीकांत दास, रामाशीष चौहान,महजबी प्रवीण, शिवानी कुमारी, डिम्पल देवी अनीता देवी, रेखा देवी के अलावे दर्जनों एसोसिएट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top