उपायुक्त के जनता दरबार में उमड़े फरियादी, सुनी समस्याए

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने क्रमवार 45 से ज्यादा मामलों पर किया सुनवाई

बोकारो ममंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा ने जनता दरबार का आयोजन किया। इस दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में फरियादी अपनी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याएं को उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने जनहित से जुड़े सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही कई आवश्यक निर्देश जारी किए और संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया।

जमीन कब्जा मामलों पर सख्ती – झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत होगी कार्रवाई

जनता दरबार में कई लोगों ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दूसरों की भूमि पर जबरन कब्जा करता है या विवाद उत्पन्न करता है, तो उसके विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 20202 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवादों के मामलों में तत्परता से जांच करें और दोषियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

चापाकलों की मरम्मत हेतु टास्क फोर्स का करें गठन

जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर खराब पड़े चापाकलों की शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर उपायुक्त ने कहा कि पीने के पानी की सुविधा प्रत्येक व्यक्ति का मूल अधिकार है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में चापाकलों की मरम्मत कार्य हेतु एक विशेष टास्क फोर्स गठित की जाए, जिसमें पीएचईडी विभाग के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों को भी शामिल किया जाए।यह टास्क फोर्स क्षेत्र में खराब चापाकलों की सूची तैयार कराने एवं उसके मरम्मति के कार्य की निगरानी का काम करेगी।

असहाय व दिव्यांगों को पेंशन से जोड़ने की करें पहल

जनता दरबार में यह बाते सामने आई कि कई असहाय एवं दिव्यांग नागरिक अभी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से वंचित हैं। उपायुक्त ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपने पोषण क्षेत्र अंतर्गत ऐसे लाभुकों की पहचान करें, जो अभी तक योजनाओं से जुड़ नहीं पाए हैं।ऐसे चिन्हित लोगों की सूची तैयार कर *प्रखंड – सह अंचल कार्यालय को समर्पित करें, ताकि उन्हें विधवा, दिव्यांग या सर्वजन पेंशन योजनाओं से जोड़कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

45 से ज्यादा मामलों पर की सुनवाई, दिया निर्देश

आयोजित जनता दरबार में आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर उपायुक्त ने क्रमवार सुनवाई की। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 45 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए एक सप्ताह में निष्पादन करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में भूमि विवाद, डीपीएलआर, राजस्व, चास अंचल, जिला ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे।

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अजय नाथ झा से शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों/पंचायत प्रतिनिधियों ने मुलाकात किया। उनके पदस्थापन को लेकर उन्हें बधाई दी। साथ ही, अपनी समस्याओं को भी उपायुक्त के समक्ष रखा। मौके पर डीपीएलआर , अपर समाहर्ता मो. जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top