आरोपी मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप में करता था इलेक्ट्रशियन का काम
बोकारो के विभिन्न थाना क्षेत्र में चार माह से पेट्रोल पंप से बैटरी चोरी करने चार अपराधी को बालीडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप में इलेक्ट्रशियन का काम करता था. गिरफ्तार आरोपी में रौशन कुमार वर्मा उर्फ धीरज वर्मा, मुकुल कुमार उर्फ सिल्दु , अनुराग कुमारऔर सागर कुमार उर्फ इंजिनियर का नाम शामिल है. सभी आरोपी चास थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ओमनी कार, 8 बैटरी, मोबाईल और पिलास पुलिस ने बरामद किया है,बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बोकारो जिले में बिते दो माह से इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प में सीएनजी पम्प के संचालन में लगे बड़े साईज के डीजी में लगे बैटरी की चोरी की घटना लगातार घटित हो रही थी. इस संदर्भ में जरीडीह थाना, चास एवं बालीडीह थाना में बैटरी चोरी का मामला दर्ज किया गया था. लगातार हो रहे चोरी की घटना को रोकथाम एवं उदभेदन के लिए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम मानवीय आसूचना के सहायता से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच मामले का उद्भेदन किया. वही घटना में शामिल चार अपराधियों के साथ ओमनी कार, मोबाईल, पिलास एवं चोरी का बैटरी बरामद किया गया है. सागर कुमार उर्फ इंजिनियर इस गिरोह का मास्टर माईंड हैं. जो सभी पेट्रोल पम्प में इलेक्ट्रशियन का काम करता है. रौशन कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध गोमिया और मधुबन थाना में पूर्व से मामला दर्ज है.

