बोकारो। जिला समाज कल्याण कार्यालय* द्वारा बाल विकास परियोजना, चंद्रपुरा एवं चन्दनकियारी के संयुक्त तत्वावधान में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत चंद्रपुरा प्रखंड के दुग्ध, झरना बस्ती (तेलो), सिजुआ, नर्रा और बांधडीह तथा चन्दनकियारी प्रखंड के भोजूडीह, चंद्रा, चन्दनक्यारी वेस्ट और लंका क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।इन आयोजनों में स्थानीय लोगों, किशोरियों, युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। *प्रतिभागियों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देने के साथ-साथ नशामुक्त जीवन अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा भी प्रशिक्षित कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के जरिए यह बताया कि मादक पदार्थों की लत कैसे व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है।नाटकों के माध्यम से यह भी दिखाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति विशेष को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को नुकसान पहुंचाता है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य था कि किशोर-किशोरियों, महिलाओं और युवाओं को नशे की ओर जाने से रोका जाए और उन्हें *एक स्वस्थ, आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाए। वहीं, जिले के विभिन्न प्रखंडों में एलईडी जागरूकता वैन के माध्यम से नशे को ना, जिंदगी को हां” थीम पर विभिन्न गतिविधि का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य कार्यालय* द्वारा सेंटर आफ एक्सीलेंस, चंदनकियारी परिसर में मादक पदार्थओं के दुरूपयोग को समाप्त करने के लिए जागरूकता को लेक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी बढ़ चढ़ कर बच्चों ने हिस्सा लिया।

