नावाडीह। बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम नावाडीह में बुधवार को 64 वां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का प्रखंड स्तरीय आयोजन शुरू किया गया।प्रमुख पूनम देवी तथा बीपीओ सोहेल अख्तर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवम किक मारकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रमुख ने कहा कि खेलकूद एवं कला संस्कृति विभाग झारखण्ड सरकार की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दिखा कर जिला और राज्य स्तर तक जा सकते हैं। इसमें अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनी, बालिका वर्ग में सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल नावाडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नावाडीह,अंडर 15 बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनी और राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय पलामू की टीम ने हिस्सा लिया। पहला मैच उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनी के बीच हुआ, जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुरही की टीम 1-0 से विजय रही। दूसरे मैच में सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल नावाडीह और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नावाडीह के बीच खेला गया, जिसमें सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल नावाडीह की टीम 2-0 से विजयी रही। वहीं तीसरे मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनी बनाम राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय पलामू के बीच खेला गया जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिरनी की टीम 1-0 से विजय रही।
प्रतियोगिता के आयोजन में एमआईएस मनोज कुमार,आरटी अमरेश कुमार,बीआरपी जयगोविंद साव,चमन लाल जोशी,लालचंद महतो,शारीरिक शिक्षक प्रशांत कुमार शर्मा, रमेश कुमार महतो, चंद्रभूषण श्रीवास्तव, केदार महतो,शिव प्रसाद गोस्वामी,नीलाभ प्रसाद,शिक्षक कमलेश सिंह,तुलसी प्रसाद, जगदीश महतो आदि ने योगदान दिया।

