धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार का लगातार ऑपरेशन क्लीन जारी है पुलिस अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है जिनका कार्य संतोषजनक नहीं वह लाइन क्लोज हो रहे हैं और जो कर्मठ पुलिस पदाधिकारी हैं उन्हें थानों की जिम्मेदारी दी जा रही है।सूत्रों की माने तो बुधवार को 3 थानेदारों को फिर लाइन क्लोज किया गया है तेतुलमारी बाघमारा तोपचांची उनकी जगह नए थानेदारों ने कार्यभार संभाल लिया है तेतुलमारी के नए थानेदार विवेक चौधरी , बाघमारा के नए थानेदार अजीत कुमार और तोपचांची के नए थानेदार इंस्पेक्टर अजीत भारती बनाए गए। तेतुलमारी के थानेदार सत्येंद्र यादव , बाघमारा के थानेदार चिरंजीत प्रसाद और तोपचांची के थानेदार डोमन रजक लाइन हाजिर किए गए।बताते चले की कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं संचिकाओं की समीक्षा कर रहे हैं अंकित और निष्पादित कांडों का अवलोकन भी कर रहे हैं इसके बाद एक्शन ले रहे हैं लगातार हो रही कार्रवाई को इस तरह से भी देखा जा रहा है कि अभी कई थानेदारों पर गाज गिर सकती है और नए थानेदारों की नियुक्ति हो सकती है

