District Ramrudra CM SOE, Bokaro में विश्व योग दिवस का सफल आयोजन

चास :- शनिवार को District Ramrudra CM SOE, Bokaro में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रवि भूषण की देखरेख में किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय अध्यक्ष श्री शिव नारायण दास जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ समिति के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों एवं सूर्य नमस्कार से हुई। इसके पश्चात विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाएं सभी प्रतिभागियों द्वारा की गईं। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और योग के लाभों को आत्मसात किया।

मुख्य वक्ता डॉ. संतोष कुमार ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा—

“योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक कला है। यह मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करता है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए ताकि हम एक स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपना सकें।”

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top