चास रामनगर कॉलोनी स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान में शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया।

चास:- चास रामनगर कॉलोनी स्थित एनएससी कोचिंग संस्थान में शनिवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रातः योग शिविर का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस संस्थान के बच्चे और एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के बुजुर्ग एक साथ मिलकर योग कार्यक्रम का हिस्सा बने । रामनगर कॉलोनी में चलने वाले इस संस्थान में प्रतिदिन नियमित रूप से प्रातः योग करवाया जाता है।संस्था की निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि योग हमारी विरासत में रहा है और स्वस्थ तन मन के लिए योग अत्यंत जरूरी है इस बात को संपूर्ण विश्व ने भी स्वीकारा और विश्व ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में 21 जून का दिन तय किया यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है ।संस्था के अनन्त कुमार सिन्हा सर ने बताया कि योग करने से शरीर निरोग रहता है ।योगा कोच संजू सिंहा ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से हम सभी अनेक तरह की बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं इसलिए योग हर हाल में अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र के संचालक  पी एन लाल ने बताया कि हम सभी यहां योग के माध्यम से अपना स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बहुत सारे बुजुर्ग अब अपने हाथ पैर के संचालन बहुत आसानी से कर रहे हैं उनके चलने फिरने की परेशानियां भी दूर हो रही है इस अवसर पर सभी लोगों ने” करो योग रहो निरोग” का नारा दिया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अलावा भगवान जी, श्याम जैन,कैलाश जैशवाल,सोनिया, मोनू,सोनू,राजू,धर्मेंद्र,विद्या, नीतिका,अनामिका,ज्योति…… आदि उपस्थित होकर योग का आनंद लिया और सेहतमंद जिंदगी जीने का संकल्प लियाf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top