संत ज़ेवियर्स विद्यालय ने 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाने में योग के महत्व पर एक परिचय के साथ हुई।
छात्रों ने ताड़ासन, कटिचक्रासन, त्रिकोणासन, उर्ध्वहस्ततोतानासन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन जैसे विभिन्न आसन किए, इसके बाद भ्रामरी और ध्यान किया।
बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सत्र का आनंद लिया। यहाँ तक कि आमतौर पर विचलित रहने वाले छात्र भी अंत तक शांत और केंद्रित थे। विद्यालय के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस.जे. ने इस योग दिवस में हिस्सा लेते हुए सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सदैव योग के लिए प्रेरित किया।

