खारिकाबाद प्राथमिक विद्यालय परिसर हुवे शिविर में 124 आवेदन जमा

धनबाद। बलियापुर के खारिकाबाद प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौजूद पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस दौरान लोगों से विभिन्न योजना से संबंधित आवेदन लिए गए। जिसमें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल एनीमिया, वृद्धावस्था पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, मिशन इंद्रधनुष, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा से संबंधित 124 आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर का उदघाटन प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी एवं मुखिया मिठू सरखेल ने किया। इस अवसर पर बीपीआरओ मोहम्मद आलम, पूर्व मुखिया दिनेश सरखेल के अलावा पंचायत के अनेक लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top